तुमसे दूर रहने का फैसला किया है
बड़ा मजबूर होकर फैसला किया है
तुम्हे अपना हक़ समझने लगा था
अब कद्र करने का फैसला किया है
ये मर्ज़ है नज़दीकियों से फैलता है
दूर से साथ देने का फैसला किया है
परेशानियों का हल मैं नहीं जानता
कोशिश करने का फैसला किया है
जिन रास्तों पर दौड़ना छोड़ दिया
फूलों ने खिलने का फैसला किया है
थोड़ी रौशनी या बहुत उम्मीद जो भी
एक दिया जलाने का फैसला किया है
अब तो फुरसत भी है हाथ भोपाली
कहो क्या करने का फैसला किया है
तुम्हे अपना हक़ समझने लगा था
अब कद्र करने का फैसला किया है
ये मर्ज़ है नज़दीकियों से फैलता है
दूर से साथ देने का फैसला किया है
परेशानियों का हल मैं नहीं जानता
कोशिश करने का फैसला किया है
जिन रास्तों पर दौड़ना छोड़ दिया
फूलों ने खिलने का फैसला किया है
थोड़ी रौशनी या बहुत उम्मीद जो भी
एक दिया जलाने का फैसला किया है
अब तो फुरसत भी है हाथ भोपाली
कहो क्या करने का फैसला किया है