तुम बहुत अज़ीज़ हो मुझे मगर
मेरी तकदीर के हिस्सेदार नहीं
बस साथ चलो हाथ पकड़कर
दिखाओ दोराहों पर दिशा नहीं
तुम लेना चाहते हो मेरे गम
और देना चाहते हो अपनी खुशियाँ
अगर ये सौदा हो सकता
दोस्तों की ज़रुरत पड़ती नहीं
तुम्हारी खुशियों पर चुप
तुम्हारी तकलीफ मे मौन
मेरी बेरुखी नहीं है दोस्त
मैं ज्यादा ज़ाहिर करता नहीं
इस मौसम बीमार पड़े हम
पिछले मौसम नासाज़ रहे तुम
तुम्हे जो दावा असर कर गयी
वो इस मौसम हमे लगी नहीं
No comments:
Post a Comment