यूँ अरमानो की तबाही खुद ही
पल पल ज़िन्दगी की गवाही खुद ही
तेरी वफादारी के झूठे किस्से
बैठे बैठे यारों को सुनाते खुद ही
सर्द हवाओं में हौसला इस तरह
तिल तिल कर जलते जाते खुद ही
मीलों चले कोई राहगीर न मिला
रुक रुक के रास्तों से बातें खुद ही
कौन कहे की वक़्त यूँ ही ज़ाया किया
पल पल का हिसाब रखते चले खुद ही
No comments:
Post a Comment