August 10, 2011

खुशियों के मैदान बनेंगे

मुश्किलों के पहाड़ टूटेंगे
खुशियों के मैदान बनेंगे

कल की तस्वीर उभरेगी
बच्चों से पूछो क्या बनेंगे

ख्वाब सोती आँखों ने देखे
भला रंगीन कैसे बनेंगे

मेरा इमान बहुत सस्ता है
मेरे महेंगे मकान बनेंगे

अब निकम्मे तो हो चुके
देखो आशिक कब बनेंगे

No comments:

Post a Comment