एक गुनाह छुपाता फिरता हूँ
खुद से मुँह छुपाता फिरता हूँ
सीने पे बहादुरी के तमगे लिए
पीठ के घाव छुपाता फिरता हूँ
आखों में धूल का बहन करके
अपने आँसू छुपाता फिरता हूँ
सारे दोस्त शहर खाली कर चले
गैरों से ये बात छुपाता फिरता हूँ
सबके पीने की वजह अलग
अपनी सबसे छुपाता फिरता हूँ
तुम्हे ढूंढता हूँ बिस्तर में हर रात
दिन में तन्हाई छुपाता फिरता हूँ
खुद से मुँह छुपाता फिरता हूँ
सीने पे बहादुरी के तमगे लिए
पीठ के घाव छुपाता फिरता हूँ
आखों में धूल का बहन करके
अपने आँसू छुपाता फिरता हूँ
सारे दोस्त शहर खाली कर चले
गैरों से ये बात छुपाता फिरता हूँ
सबके पीने की वजह अलग
अपनी सबसे छुपाता फिरता हूँ
तुम्हे ढूंढता हूँ बिस्तर में हर रात
दिन में तन्हाई छुपाता फिरता हूँ