मौसम में निकले पत्तों का रंग नया है
डाल पर बैठी चिड़ियों का रंग नया है
बदन थकान से टूट रहा है मगर
आँखों पर उतरे जोश का रंग नया है
अफसरी हुक्म से शराब बंद है
प्यालों पर भरे पानी का रंग नया है
हम साथ रहते हैं पर बात नहीं करते
लबों पर हमारी ख़ामोशी का रंग नया है
ये घर अपनों की नज़दीकियां खोज रहा है
यहाँ पर फ़ैली दूरियों का रंग नया है
बच्ची की पायल से फर्श सुरमयी है
कालीन पर पड़ती ख़ुशी का रंग नया है
अच्छे दिन कुछ चल रहे हैं यूँ हमारे
कहने पर हर बात का रंग नया है
यूँ आधी रात को शेर कहने की तलब
ग़ज़ल पर चढ़ती नींद का रंग नया है
डाल पर बैठी चिड़ियों का रंग नया है
बदन थकान से टूट रहा है मगर
आँखों पर उतरे जोश का रंग नया है
अफसरी हुक्म से शराब बंद है
प्यालों पर भरे पानी का रंग नया है
हम साथ रहते हैं पर बात नहीं करते
लबों पर हमारी ख़ामोशी का रंग नया है
ये घर अपनों की नज़दीकियां खोज रहा है
यहाँ पर फ़ैली दूरियों का रंग नया है
बच्ची की पायल से फर्श सुरमयी है
कालीन पर पड़ती ख़ुशी का रंग नया है
अच्छे दिन कुछ चल रहे हैं यूँ हमारे
कहने पर हर बात का रंग नया है
यूँ आधी रात को शेर कहने की तलब
ग़ज़ल पर चढ़ती नींद का रंग नया है
No comments:
Post a Comment