वक़्त ने ही ज़ख्मों से भरा है
वक़्त ने ही ज़ख्मों को भरा है
फूलों की पहचान न हो सकी
बाग़ फिर भी खुशबू से भरा है
ज़रा प्यार से टटोल कर देखो
मेरा दिल मोहब्बत से भरा है
कल रात घर से भागे दो आशिक
सुबह मोहल्ला नफरत से भरा है
नशे की हालत में उम्मीद जगी
मयखाना दोस्तों से भरा है
कभी मंदिर में सुकून मिलता था
अब वो रास्ता डर से भरा है
No comments:
Post a Comment