परछाइयों के अंधेरे मे खो जाओगे
भीड़ भरे रास्तों पर सर उठा के चलो
आईने मे चाँद मिल भी जाए तो क्या
कभी बाहर चांदनी की छाओं में चलो
वो खड़ा है उस तरफ़ अकेला, गुमसुम
थोड़ा मुस्कुराओ और उसकी ओर चलो
ये बारिश नही रुकेगी आज की शाम
मौसम में एक बार तो भीगते चलो
आज की शाम न दोस्त हैं, न साथी
आज मयखाने अकेले ही चलो
No comments:
Post a Comment